Thursday, 4 July 2013

॥साँवरे सुन लो मेरी पुकार॥

साँवरे सुन लो मेरी पुकार

www.krishanpremsansthan.org


साँवरे सुन लो मेरी पुकार 
दर्शन दीजो आन
साँवरे सुन लो मेरी पुकार
मुझे बना कर गईया तुम
जरा लगाना हाथ ओह श्याम
साँवरे सुन लो मेरी पुकार
दर्शन दीजो आन साँवरे..
मुझे बना कर मुरली तुम

अधरामृत पिलाना श्याम
साँवरे सुन लो मेरी पुकार
दर्शन दीजो आन साँवरे...
मुझे बना कर पंख मयूर का

अपने पास ही रखना ओह श्याम
साँवरे सुन लो मेरी पुकार
दर्शन दीजो आन साँवरे...
मुझे बना कर पुष्प माल
ह्रदय से लगाना ओह श्याम
साँवरे सुन लो मेरी पुकार
दर्शन दीजो आन साँवरे...
मुझे बना कर पायल अपनी

चरणों से लिपटाना श्याम
साँवरे सुन लो मेरी पुकार
दर्शन दीजो आन साँवरे...
मुझे बनाना चाही कुछ भी ओह श्याम
रखना सदैव मोहे अपने ही पास
साँवरे सुन लो मेरी पुकार
दर्शन दीजो आन साँवरे……..

No comments:

Post a Comment