Tuesday, 16 December 2014

॥ राधे तेरे चरणो की ॥



राधे तेरे चरणो की


प्यारी  राधे तेरे चरणो की…
श्यामा तेरे चरणो की
गर धुल जो मिल जाए…
सच कहती हूँ  राधे
मेरी तकदीर बदल जाए,
ये मन बङा चंचल है
कैसे तेरा भजन करू,
जितना इसे समझाऊँ ,
उतना ही मचल जाए,
राधे तेरे चरणो की…
श्यामा तेरे चरणो की
गर धुल जो मिल जाए…
सुनते है तेरी रहमत दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए श्यामा,
जीवन सफल हो जाए प्यारी,
दिल की कली खिल जाए,
राधे तेरे चरणो की…
श्यामा तेरे चरणो की

गर धुल जो मिल जाए…

No comments:

Post a Comment